» » केमिस्ट्री में करे पीएचडी (रिसर्च वर्क)

केमिस्ट्री में पीएचडी करने के इछुक लोग दिल्ली यूनिवर्सिटी से आवेदन कर सकते है।  इसमें प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू प्रवेश के लिए प्रमुख आधार है।  पीएचडी इन केमिस्ट्री में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर 2015 को किया जायेगा।
केमिस्ट्री में करे पीएचडी (रिसर्च वर्क)


क्या है योगयता - आवेदक ने कमेस्ट्री में मास्टर्स डिग्री या एमफिल या एमटेक या इसके समकक्ष कोई भी कोर्स काम से काम 55 फीसदी अंको के साथ किया हो हलाकि एसटी/ एससी/ ओबीसी वर्ग के आवेदको को 5 फीसदी छूट दी जाएगी।  आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट में वर्णित 6 कैटेगरी में से किसी भी कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते है।

चयन का माध्यम - इसमें प्रवेश के लिए दो विकल्प है। जो लोग विभाग के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके है, उन्हें सिर्फ विभागीय इंटरव्यू के लिए देना होगा तथा अन्य लोगो को विभाग के द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा में बैठना होगा इस एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा कुल 16 फेलोशिप्स दी जा रही है।  अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.du.ac.in/du/index.php?page=ph-d-chemistry लॉगऑन  कर सकते है।



«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post