Posted date: 9:42 AM
/
- inter day trading = inter day trading में ख़रीदे गए शेयर उसी दिन मार्केट बंद होने से पहले बेचने होते है, लेकिन यदि आप नहीं बेचना चाहे तो DELIVERY मे बदल जाते है!
- delivery trading = delivery trading में ख़रीदे गए शेयर एक सप्ताह,एक महीने,एक साल या उससे भी ज्यादा जब तक शेयरधारक चाहे तब तक होल्ड कर सकता है !
- Swing trading = स्मिंग ट्रेडिंग में किसी भी शेयर को एक दिन से ज्यादा एक सप्ताह,या कुछ सप्ताह के लिए होल्ड किया जा सकता है ! वैसे ये भी delivery ट्रेडिंग का ही एक भाग है !
- online trading आप घर पर ही इन्टरनेट की सहायता से ट्रेडिंग कर सकते है ! लेकिन इसके लिए हाई स्पीड नेट कनेक्शन होना चाहिए, ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट और software दोनों पर ही होती है, ये आपके ब्रोकर पर निर्भर करता है,वैसे अधिकतर ब्रोकर दोनों आप्शन देते है, आप जो चाहे वो चुन सकते है !
- ऑफलाइन ट्रेडिंग में आप फ़ोन करके आर्डर बुक कर सकते है या कर्रेंट मार्केट मूल्य पर खरीद सकते है !
Tagged with:
Hindi
STOCK MARKET ARTICLE IN HINDI
No comments:
Post a Comment