» » » Rules for being a successful investor

दोस्तों स्टॉक मार्केट दूर से ही अच्छा लगता है, जब आप  कठिन मेहनत से कमाए गए धन को पानी की तरह  जाता देखते हो तो दिल की धड़कन लगातार बढती जाती है, और कभी कभी हार्ट अटेक आते तो लोगो को आपने  सुना ही होगा! लेकिन आपने ये भी सुना होगा "डर के आगे जीत है", "सब्र का फल मीठा होता है", "कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है"  इन तीनो कहावतो को मार्केट के लिए याद रखो!
                एक सफल निवेशक बनने  के लिए निचे दिए गए नियमो को जरुर याद रखो! यदि आपने नियमो का पालन किया तो कमाएंगे वर्ना गवाएंगे ये ही अर्थशास्त्र कि  सच्चाई है!

१. कोई भी निवेश करने से पहले बाज़ार कि चाल को अच्छी तरह समझो क्योंकि स्टॉक मार्केट में कभी लेट नहीं होते!
२. उसी कम्पनी के शेयर मे रूपये लगायो जिसको आप अच्छी तरह जानते हो, कम्पनी कि बैलेंस सीट, EPS , PE retio मार्केट कैपिटल, तथा स्टॉक चार्ट को अच्छी तरह समझो एवं उसी सेक्टर के अन्य शेयर से उस शेयर कि तुलना कर के निवेश करो!
३. अचछा volume होना चाहिए जिससे आप जहा चाहे वहा बेच सके, टिप्स पर ध्यान मत दो,
४.  सारा धन एक ही समय एक ही शेयर में मत लगाओ बल्कि नियमत गिरावट पर support लेवल पर निवेश  करो!

«
Next
How to invest in mutual fund
»
Previous
Calculation of Brokerage and Taxes on buy and sell

No comments:

Post a Comment